Sensex opening bell: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच और आर्थिक सर्वेक्षण से पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सपाट खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद भाव से 22.53 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 82,367.21 पर खुला. वहीं निफ्टी 2.25 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 25,345 पर खुला, हालांकि खुलने के कुछ ही मिनटों बाद बाजार में गिरावट आई और निफ्टी 25,300 से नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स करीब 200 अंक गिर गया.
गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,897.36 पर कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी 124 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,218.35 पर था. इस दौरान निफ्टी के तकरीबन सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करते हुए नजर आए.
इन शेयरों में दिखी गिरावट
एनएसई पर 15 में से नौ सेक्टर लाल निशान में थे. निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा तेजी आई. व्यापक बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जिसमें निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की तेजी आई, तो वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.06 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, इटरनल और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल थे. वहीं, मारुति सुजुकी, इंडिगो, बीईएल, एशियन पेंट्स, एचयूएल और टाइटन सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में शामिल रहे.
देश में निवेशक आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 का इंतजार कर रहे हैं, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करने वाली हैं.
इसे भी पढे:-चीन को सस्ते तेल से मिल रही थी ताकत, मार्को रुबियो ने खोला वेनेजुएला पर अमेरिका की सख्ती के पीछे का राज

