Share Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में फ्लैट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 19.34 अंकों (0.02%) की मामूली बढ़त लेकर 79,828.99 अंकों पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 5.85 अंकों की (0.02%) हल्की की बढ़त के साथ 24,432.70 अंकों के साथ करोबार करता हुआ नजर आया.
हरे निशान में खुले इन कंपनियो के शेयर
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी 3 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. वही निफ्टी 50 की भी 50 में से 40 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और 8 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि 2 कंपनियों के शेयरों ने बिना किसी बदलाव के कारोबार शुरू किया.
जानिए किस कंपनी के शेयर की कैसी रही शुरुआत
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर आज सबसे अधिक 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज पावरग्रिड के शेयर 1.51 प्रतिशत, ट्रेंट 0.85 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.78 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.78 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.77 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.74 प्रतिशत, टीसीएस 0.73 प्रतिशत, एलएंडटी 0.72 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.65 प्रतिशत, बीईएल 0.65 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.60 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.58 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.49 प्रतिशत, टाइटन 0.48 प्रतिशत, एटरनल 0.46 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.43 प्रतिशत, एसबीआई 0.40 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.25 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.21 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.19 प्रतिशत, सनफार्मा 0.16 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.11 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.10 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.09 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.06 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.