दिसंबर में SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड; 31,002 करोड़ रुपए का हुआ निवेश: AMFI Data

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से शुक्रवार को जारी ताज़ा मासिक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 28,054.06 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया. इस बढ़त में सबसे बड़ी भूमिका सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की रही. आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में SIP के जरिए निवेश बढ़कर 31,002 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है और निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है. नवंबर में यह राशि 29,445 करोड़ रुपए थी. इससे पता चलता है कि छोटे निवेशकों का भरोसा अभी भी बना हुआ है.

Gold ETF में रिकॉर्ड निवेश

इतना ही नहीं, दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ फंड में 11,647 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो नवंबर में 3,742 करोड़ रुपए था. इससे स्पष्ट है कि निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है. हालांकि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में दिसंबर में 66,591 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई, जबकि नवंबर में 32,755 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था. हालांकि निवेश घटा है, फिर भी कुछ कैटेगरी में अच्छी हिस्सेदारी बनी रही. एएमएफआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में अधिकांश इक्विटी फंड श्रेणियों में नवंबर के मुकाबले निवेश घटा, हालांकि फ्लेक्सी-कैप फंडों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया.

Flexi-Cap Funds बने दिसंबर के हीरो

इस कैटेगरी में निवेश बढ़कर 10,019 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो नवंबर में 8,135 करोड़ रुपये था. लार्ज-कैप फंडों में दिसंबर के दौरान 1,567 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया, जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 1,640 करोड़ रुपये रहा था. मिड-कैप फंडों में निवेश घटकर 4,176 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले महीने 4,487 करोड़ रुपये था. वहीं, स्मॉल-कैप फंडों में दिसंबर में 3,824 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह 4,407 करोड़ रुपये था. सेक्टर और थीम आधारित फंडों में निवेश में भी तेज गिरावट देखने को मिली, जहां यह करीब 49 प्रतिशत कम हो गया.

Debt Funds से भारी निकासी

दिसंबर में इस कैटेगरी में 946 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह 1,865 करोड़ रुपए था. डेट म्यूचुअल फंड से दिसंबर में 1.32 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई, जो नवंबर में 25,692.63 करोड़ रुपए थी. ओवरनाइट फंड्स में दिसंबर में 254.25 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में इसमें 37,624.5 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था. लिक्विड फंड्स से दिसंबर में 47,307.95 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई, जो नवंबर से अधिक है. दिसंबर में हाइब्रिड स्कीम्स में निवेश घटकर 10,755.57 करोड़ रुपये रह गया, जबकि नवंबर में यह 13,299.20 करोड़ रुपये था.

Arbitrage Funds में भारी गिरावट

आर्बिट्राज फंडों में भी तेज गिरावट देखने को मिली, जहां दिसंबर में सिर्फ 126.31 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 4,191.90 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कई नए फंड ऑफर भी बाजार में आए. अन्य ईटीएफ कैटेगरी में सबसे ज्यादा 8 नए फंड लॉन्च किए गए. वहीं नवंबर में कुल 23 नए फंड पेश किए गए थे, जिनमें 4,074 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया गया था. इससे पहले वाले महीने में 24 नए फंड लॉन्च हुए थे, जिनमें 3,126 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े: Hyundai की नई ‘Edge Brain’ AI Chip से रोबोट होंगे ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version