संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्तजनों को श्रीमद्जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य इसका श्रवण कराएंगे. श्रीकल्कि कथा के लिए भगवान गणपति को निमंत्रण देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
श्रीमद्जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक श्रीकल्किधाम में आयोजित होने वाली विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा का भगवान गणपति को निमंत्रण देने के लिये मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में आज सायं 7 बजे पहुंचेंगे श्रीकल्किपीठाधीश्वर@AcharyaPramodk जी.
1/1— Office Of Acharya Pramod Krishnam (@OfficeOfAPK) November 12, 2025
इस अवसर पर श्रीकल्किपीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम आज शाम 7 बजे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचेंगे. यह आयोजन हिंदू धर्म के प्रति श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है, जिसमें भगवान गणपति को इस महत्त्वपूर्ण धार्मिक कथा का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
श्रीकल्कि धाम के संस्थापक और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की ओर से इस आयोजन की घोषणा उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल @OfficeOfAPK पर की गई है. उन्होंने ट्वीट में बताया कि यह कार्यक्रम मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित होगा, जो भगवान गणेश की आराधना के लिए श्रद्धालुओं के बीच अत्यंत पूजनीय स्थल है. वहीं, श्रीकल्कि कथा का मुख्य आयोजन उत्तर प्रदेश के संभल स्थित श्रीकल्किधाम में होगा, जो भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि की उपासना का प्रमुख केंद्र माना जाता है.
इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. श्री कल्कि के भक्तों और श्रद्धालुओं में इस कथा को लेकर उत्साह है, क्योंकि यह पहली बार होगी जब विश्व स्तर पर श्रीकल्कि कथा का आयोजन होगा. इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, और उम्मीद की जा रही है कि यह धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से एक यादगार आयोजन साबित होगा.

