Stock Market: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुआ. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 63.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर 82,634.48 के स्तर पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) इंडेक्स भी 16.25 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,212.05 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि आज लगातार दूसरा दिन था, जब शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार बंद किया है. उससे पहले, घरेलू शेयर बाजार में लगातार 4 दिनों तक गिरावट आई थी.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयर ही बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 16 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए और 30 कंपनियों के लाल निशान में बंद हुए. एक कंपनी का शेयर आज बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक 2.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि एटरनल के शेयर आज सबसे अधिक 1.69 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
अन्य कंपनियों के शेयर का हाल
सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज टेक महिंद्रा के शेयर 1.94 फीसदी, एसबीआई 1.81 फीसदी, इंफोसिस 1.57 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.73 फीसदी, आईटीसी 0.54 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.38 फीसदी, एलएंडटी 0.31 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.20 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.14 फीसदी, टाइटन 0.06 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.06 फीसदी, एनटीपीसी 0.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
इनके अलावा, सनफार्मा के शेयर 1.49 फीसदी, टाटा स्टील 1.10 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.87 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.71 फीसदी, बीईएल 0.67 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.38 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.63 फीसदी, टीसीएस 0.63 फीसदी, पावरग्रिड 0.50 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.46 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.45 फीसदी, एचसीएल टेक 0.27 फीसदी, ट्रेंट 0.17 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.12 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर 0.08 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- भारत के त्योहारी सीजन में 2.16 लाख से ज्यादा सीजनल जॉब्स के होंगे अवसर: Report