Stock Market: महाराष्ट्र दिवस पर शेयर बाजार बंद, MCX पर दूसरे सेशन में होगा कारोबार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market Holiday: आज, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी है और सभी कारोबार बंद रहेंगे. 1 मई, 2025 को महाराष्ट्र दिवस होने के वजह से शेयर बाजार की छुट्टी है. बता दें कि 1 मई, 1960 को महाराष्ट्र का गठन हुआ था. भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई का ऑफिस महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है.

ऐसे में, महाराष्ट्र दिवस के इस खास अवसर पर घरेलू बाजार बंद रहेंगे. आज की ये छुट्टी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी सेगमेंट पर लागू है. यानी, आज शेयर बाजार में किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दूसरे सेशन में शुरू होगा कारोबार

जहां एक ओर आज शेयर बाजार बंद रहेगा, वहीं दूसरी ओर कमोडिटी ट्रेडिंग एक तय सेशन के लिए बंद रहेगा. दूसरे सेशन में कारोबार के लिए खुल जाएगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले पहले सेशन के दौरान बंद रहेगा, लेकिन दूसरे सेशन के लिए शाम 5:00 बजे से रात 11:30 बजे तक ओपेन रहेगा. बता दें कि एमसीएक्स पर सोना, चांदी, कच्चा तेल, कृषि उत्पादों जैसे तमाम कमोडिटी में ट्रेड होता है.

अगले दिन शेयर बाजार में होगा कारोबार

बता दें कि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के साथ ही मजदूर दिवस भी है. बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर मौजूद छुट्टियों की लिस्ट में 1 मई की छुट्टी भी शामिल है. बीएसई-एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

आज की इस छुट्टी के बाद शुक्रवार, 2 मई को घरेलू शेयर बाजार बाकी दिनों की तरह सामान्य कारोबार करेंगे. हालांकि, शुक्रवार के बाद बाजार में शनिवार और रविवार को फिर दो दिनों की छुट्टी होगी. बता दें कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में सपाट बंद हुए थे.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

 

 

 

Latest News

कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के...

More Articles Like This