Stock Market: शेयर बाजार में आई गिरावट, जानिए कितने अंक फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 625 अंक तक गिरा. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 81,551.63 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,826.20 के स्‍तर पर आ गया.

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से केवल 5 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 25 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से केवल 10 कंपनियों के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 40 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए.

आज बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक 2.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक 2.21 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुए.

ये भी पढ़ें :- 29 मई को पटना पहुंचेंगे PM Modi, देंगे कई बड़ी सौगात: BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

Latest News

‘आपके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं’, Rahul Gandhi ने दी राष्ट्रपति मुर्मू को जन्मदिन की बधाई

Droupadi Murmu Birthday: देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस खास...

More Articles Like This