Australia Firing: बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर एक यहूदी त्योहार की तैयारी के दौरान दो बंदूकधारियों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी थी. इससे वहां चीख-पुकार के बीच भगदड़ मच गई थी. इस घटना में अब तक एक बच्चे सहित 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
इस घटना को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि लोगों पर गोलियां बरसाने वाले दोनों बंदूकधारी पिता-पुत्र थे. मालूम हो कि सख्त बंदूक नियंत्रण कानूनों वाले देश ऑस्ट्रेलिया में लगभग तीन दशकों में यह सबसे घातक गोलीबारी की घटना थी.
एक हमलावर मौके पर ढेर
हमले को लेकर न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने बताया कि 50 साल के बंदूकधारी साजिद अकरम को पुलिस ने मार गिराया. वहीं, उसके पुत्र 24 वर्षीय नवीद अकरम घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पाकिस्तान के नागरिक थे हमलावर
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जांच से जुड़े अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया कि दोनों हमलावर पाकिस्तानी नागरिक थे. अकरम के न्यू साउथ वेल्स स्थित ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
हमलावरों ने दस मिनट तक चलाई गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिडनी का बोंडी बीच काफी प्रसिद्ध है, जो रविवार को लोगों से खचाखच भरा हुआ था. हमलावरों ने करीब 10 मिनट तक गोलियां चलाईं. इससे सैकड़ों लोग रेत पर और आस-पास की सड़कों पर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस का कहना है कि लक्षित हनुक्का कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोग शामिल हुए थे, जो समुद्र तट के पास एक छोटे से पार्क में आयोजित किया गया था. इसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई.
ट्रंप ने की हमले की निंदा
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले की निंदा की है. ट्रंप ने भी इसे भीषण हमला करार देते हुए निंदा की है. साथ ही FBI ने ऑस्ट्रेलियन एसेंसीज को मदद की पेशकश भी की है.

