Muzaffarpur Family Suicide: बिहार से दुखद खबर सामने आई है. यहां मुजफ्फरपुर में एक पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया. अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली. पिता सहित तीन पुत्रियों की मौत हो गई, जबकि बच्चों की जान बच गई. इस घटना से इलाके के लोगों में दुख के बीच सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी हैं.
बच्चों की मां की पहले ही हो चुकी है मृत्यु
दिल को झंकझोर देने वाली यह घटना मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव से सामने आई है. एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली. तीन पुत्रियों और पिता की मौत हो गई, जबकि दो पुत्र के गले में फंदा नहीं कस पाने से बच गए. बताया गया है कि बच्चों की मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात महादलित परिवार के अमरनाथ राम (40 वर्ष) ने अपने तीन बेटियां राधा कुमारी (11), राधिका (9) शिवानी (7) और पुत्र शिवम (6) एवं चंदन (4 वर्ष) के साथ घर में फांसी लगा ली. तीनों बेटियों के साथ अमरनाथ राम की मौत हो गई.
ऐसे बची मासूम शिवम और चंदन की जान
वहीं, शिवम के गले में फंदा नहीं कस पाया. इससे वह बच गया. इसके बाद उसने चंदन के गले से भी फंदा निकाल दिया. इससे दोनों भाइयों की जान बच गई. दोनों के शोर मचाने पर लोग पास-पड़ोस के लोग पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

