Stock Market: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी और ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की. आज सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 109.6 अंक की गिरावट लेकर 83602.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी (Nifty) 22.75 अंक की गिरावट लेकर 25,499.75 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा था.
कारोबार के शुरुआती सेशन में निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ और एलएंडटी टॉप लूजर शेयर के तौर पर उभरे जबकि एचयूएल, एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, मारुति सुजुकी सबसे अधिक लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल हैं.
जानें इन शेयरों का हाल
बीएसई मिडकैप इंडेक्स स्थिर रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी रही. सेक्टरों में फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया में खरीदारी देखी गई, जबकि बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी में बिकवाली दर्ज की गई. डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशी आयात पर भारी टैक्स लगाने की अपनी योजना को आगे बढ़ाने की बात कही है. यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति के बाद भी वह अगले दो दिनों के भीतर एकतरफा रूप से एक नई टैरिफ दर घोषित कर सकते हैं.
एशियाई शेयरों में कैसी है बाजारों की चाल
एशियाई शेयरों की बात करें तो इसमें सतर्कता के साथ शुरुआत हुई है. राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अगस्त में कर लगाने की समय-सीमा बढ़ाने से मना करने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. खबर के अनुसार, एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 13 अंक की गिरावट के साथ 25,589.00 के लेवल पर दिख रहा है. वहीं, निक्केई 12 अंक की कमजोरी लेकर 39,677.42 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
स्ट्रेट टाइम्स 8.20 अंक की उछाल के साथ 4,057.31 के लेवल पर नजर आ रहा है. वहीं, हैंगसेंग 124.59 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि ताइवान का बाजार 12.94 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,412.97 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कोस्पी में 0.24 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
ये भी पढ़ें :- प्रयागराज में हादसा: घर से लापता थे चार बच्चे, तालाब में मिला सभी का शव