GST लागू होने के बाद से गुजरात में करदाताओं की संख्या में 145% की हुई वृद्धि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
गुजरात सरकार के मुताबिक, वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद से आठ वर्षों में करदाताओं की संख्या में 145% की वृद्धि हुई है. सरकार के बताया कि 2017 में जहां 5.15 लाख से अधिक करदाता थे. वहीं, अब FY24-25 तक राज्य में 12.66 लाख पंजीकृत करदाता हो गए हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से गुजरात कर अनुपालन, राजस्व वृद्धि और डिजिटल एकीकरण के मामले में भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक के रूप में उभरा है.
वैल्यू एडेड टैक्स (वैट), केंद्रीय सेल्स टैक्स (CST), चुंगी और प्रवेश कर के जटिल जाल में उलझी राज्य की कर प्रणाली में एक राष्ट्र, एक कर व्यवस्था के तहत जीएसटी लागू होने से बड़ा परिवर्तन आया है, जिससे न केवल अनुपालन सरल हुआ है, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिला है. 2024-25 में गुजरात की करदाता वृद्धि दर 6.38 प्रतिशत रही है, जो राष्ट्रीय औसत 3.86% से काफी अधिक है, जो राज्य के गतिशील कारोबारी माहौल और व्यापार के बढ़ते औपचारिकीकरण को दर्शाती है. गुजरात का जीएसटी राजस्व 2024-25 में बढ़कर 1,36,748 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 11,579 करोड़ रुपए अधिक है.
राज्य देश के घरेलू जीएसटी पूल में 8.2% का योगदान देता है, जिससे यह देश में शीर्ष तीन जीएसटी योगदान देने वाले राज्यों में शामिल हो गया है. इसके अतिरिक्त, गुजरात का स्टेट जीएसटी (SGST) और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) से राजस्व 73,200 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष से 8,752 करोड़ रुपए अधिक है. गुजरात ने एसजीएसटी और आईजीएसटी संग्रह में 13.6% की वृद्धि दर्ज की, जो राष्ट्रीय औसत 10.31% से अधिक है. राज्य ने जीएसटीआर-3बी के लिए 88.9% अनुपालन और जीएसटीआर-1 के लिए 85.5% अनुपालन हासिल किया है.
गुजरात जीएसटी केपीआई पर भी 71.69 अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर रहा. गुजरात से फिलहाल महाराष्ट्र ही आगे है. जीएसटी की सुव्यवस्थित कर संरचना ने लाखों व्यापारियों और उद्योगों के लिए व्यापार को सरल बनाया है और टैक्स के बोझ को कम कर पारदर्शिता बढ़ाई है.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: गुरु पूर्णिमा पर इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 10 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This