Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान का सीधा असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला है. निवेशकों में टैरिफ को लेकर चिंता का माहौल है, जिससे स्‍टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

गुरुवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 9 बजकर 28 मिनट पर 542.05 अंक की गिरावट लेकर 80,939.81 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह,नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 160.65 अंक फिसलकर 24694.40 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. 31 जुलाई को बाजार खुलते ही निवेशकों के 4.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक पैसे डूब गए.

टॉप लूजर और गेनर स्टॉक्स

कारोबार में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाइटन कंपनी के शेयर टॉप लूजर स्‍टॉक्‍स में शामिल हैं. वहीं कुछ शेयरों में हल्की बढ़त भी आई है. निफ्टी के सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स में जियो फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा स्टील उभरे. सेंसेक्स में शामिल 30 में से केवल 5 शेयर ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इनमें सबसे अधिक बढ़त इटरनल, पावरग्रिड और टाटा स्टील में देखने को मिल रही है. दूसरी ओर, सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल में आई है.

भारत को लगेगा झटका!

पीटीआई खबर के अनुसार, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से ऊर्जा व रक्षा खरीद को लेकर संभावित जुर्माना, भारतीय निर्यात और अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर है. उन्होंने कहा कि भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ, साथ ही रूस से ऊर्जा और रक्षा से जुड़ी खरीद के लिए संभावित अतिरिक्त जुर्माना, भारतीय निर्यात के लिए बेहद नकारात्मक संकेत है और इसका असर अल्पकालिक रूप से भारत की आर्थिक विकास दर पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This

Exit mobile version