अगले हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे Q3 नतीजे, ट्रेड डील अपडेट्स और वैश्विक डेटा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market Next Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे, भारत-अमेरिका और भारत-ईयू ट्रेड डील से जुड़े अपडेट्स के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे. अगले सप्ताह बीएचईएल, सिएट, हैवेल्स, हिंदुस्तान जिंक, आईआरएफसी, पीएनबी, टाटा कैपिटल, एयूबैंक, डीसीएमश्रीराम, ईपैक, आईटीसीहोल्टस, एसआरएफ, टीबीजेड, विक्रम सोलर, बैंक ऑफ इंडिया, केईआई, केपीआईग्रीन, पीएनबी हाउसिंग, टाटा कम्युनिकेशन, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बंधन बैंक, डीएलएफ, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू और एमसीएक्स समेत कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं.

भारत–ईयू ट्रेड डील पर टिकी रहेंगी निवेशकों की निगाहें

इसके अलावा भारत-यूरोपीय यूनियन (ईयू) ट्रेड डील पर भी बाजार की निगाहें होंगी. यह इस महीने के आखिर में हो सकती है. बीते हफ्ते गुरुवार को वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा था कि भारत और ईयू एफटीए पर बातचीत के अंतिम चरण में है और गणतंत्र दिवस परेड के एक दिन बाद, 27 जनवरी को होने वाली शीर्ष नेतृत्व की बैठक से पहले शेष मुद्दों को सुलझाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि भारत और ईयू के बीच हुए एफटीए के 24 चैप्टर्स में से 20 पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी बचे मुद्दों को वार्ताकारों द्वारा जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा.

गणतंत्र दिवस और शिखर सम्मेलन से मिल सकते हैं संकेत

यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 25 से 27 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे और 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके बाद दोनों नेता अगले दिन भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. वहीं, अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की ओर से भारत–अमेरिका संबंधों को लेकर दिए गए सकारात्मक बयान के बाद भारत–अमेरिका ट्रेड डील में भी आगे प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है.

वैश्विक आर्थिक आंकड़े भी करेंगे बाजार को प्रभावित

वहीं, वैश्विक स्तर विशेषकर अमेरिका में आने वाले आर्थिक डेटा जैसे GDP ग्रोथ, महंगाई और पीएमआई के आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी. भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते कारोबार सपाट रहा है. सेंसेक्स 5.89 अंक या 0.01% की मामूली कमजोरी के साथ 83,570.35 और निफ्टी 11.05 अंक या 0.04% की तेजी के साथ 25,694.35 पर था. बीते सप्ताह लार्जकैप शेयरों की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 119.65 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 59,867.80 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 79.65 अंक या 0.46% की तेजी के साथ 17,362.30 पर पहुंच गया.

PSU बैंक और मेटल सेक्टर में मजबूती

12 से 16 जनवरी के दौरान सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.80% और निफ्टी मेटल 4.55% की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी आईटी में 2.79%, निफ्टी कमोडिटीज में 2.71% और निफ्टी पीएसई में 1.42% की तेजी दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.80%, निफ्टी रियल्टी 2.40%, निफ्टी फार्मा 2.39% और निफ्टी हेल्थकेयर 1.93% की गिरावट के साथ बंद हुए.

Latest News

घरेलू स्तर पर मांग मजबूत, आम बजट 2026-27 में सुधारों को जारी रखने पर हो फोकस: CII

CII के बिजनेस आउटलुक सर्वे में भारत में मांग, निवेश और हायरिंग को लेकर भरोसा बढ़ा है. इंडस्ट्री को बजट 2026 से बड़े सुधारों की उम्मीद है.

More Articles Like This

Exit mobile version