Stock Market: आज कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: अंतरिम बजट 2024 से एक दिन पहले एशियाई मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बजट की चिंता के अलावा, निवेशक आज रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति  के नतीजे का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty50) लाल निशान में कारोबार करते दिखें.

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 70,846 अंक के नीचे गिर गया. बाद में सकारात्मक क्षेत्र में लौट आया और 71,229 के स्तर को छू गया. बीएसई बेंचमार्क लगभग 50 अंक ऊपर 71,170 के लेवल पर दिखा. वहीं, दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 50 21,550 के स्तर के आसपास ट्रेड  करते दिखा.

टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद 5 फीसदी की गिरावट आई. आज कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टाइटन अन्य उल्लेखनीय लूजर रहे. दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और रिलायंस के शेयर में करीब 1-2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

इन कंपनियों के जारी होंगे तीसरी तिमाही के नतीजे

व्यक्तिगत शेयरों में– अंबुजा सीमेंट्स, अतुल ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, डाबर, डीबी रियल्टी, फिनो पेमेंट्स बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईडीएफसी, आईआरबी इंफ्रा, मारुति, पीएसबी, श्री सीमेंट, जिंदल स्टील, जुबिलेंट फूडवर्क्स, सन फार्मा और सुजलॉन के शेयर आज फोकस में रहने की संभावना है, क्योंकि ये कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगे.

जानिए ग्लोबल संकेत

बुधवार सुबह एशियाई बाजार निगेटिव रुख के साथ कारोबार करते नजर आए. जापान का निक्केई 0.8 प्रतिशत नीचे रहा. शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग, कोस्पी और ताइवान 0.3-0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

रातोंरात, मजबूत अमेरिकी श्रम डेटा के बाद अमेरिकी बेंचमार्क सूचकांकों में ज़ोन के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिससे इस बात पर संदेह पैदा हो गया कि फेड कितनी जल्दी दरों में कटौती कर सकता है. डॉव जोन्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.8 फीसदी फिसल गया. एसएंडपी 500 0.1 प्रतिशत नीचे फिसला. बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट पर यील्ड कम होकर 4.019 फीसदी हो गई.

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices: नोएडा सहित इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है नई कीमत?

 

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This

Exit mobile version