हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कैसे बंद हुआ बाजार? जानिए सेंसेक्स में गिरावट या उछाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: आईटी कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आने के कारण घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान पर बंद हुआ. कारोबार के कुछ अंतिम क्षणों में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 999.78 अंक चढ़कर 72,720.96 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का सूचकांक निफ्टी भी 281.05 अंक उछलकर 21,928.25 के अपने नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.

हालांकि शुक्रवार के कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 847 अंक मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 247 अंक की बढ़त आई. व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.3 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.

सेंसेक्‍स निफ्टी दोनों में बढ़त

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 72,568.45 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 71,982.29 और 72,720.96 के रेंज में ट्रेड हुआ. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 247.35 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई. दिन के अंत में निफ्टी 21,894.55 अंक के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 21,715.15 और 21,928.25 के रेंज में ट्रेड हुआ. शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान IT और PSU Banking Sector के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और ये सेक्टर्स टॉप गेनर्स रहे.

ये भी पढ़ें :-  Muzaffarnagar News: सुप्रीम कोर्ट ने स्कूली बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर जताई चिंता, जानें कब होगी मामले की अगली सुनवाई

 

 

Latest News

दुनिया के सबसे ठंडे देश पर ग्लोबल वार्मिंग का वार! आइसलैंड में पहली बार दिखे मच्छर

First Mosquitoes Spotted In Iceland: तेजी से बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर अब आइसलैंड पर भी देखने को...

More Articles Like This