मंगलवार को कैसे बंद हुआ शेयर बाजार? जानें सेंसेक्स में गिरावट या उछाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को सपाट शुरुआत के बाद फिर बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि कारोबार के शुरुआत में सुस्ती के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा. इसके पीछे की वजह ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी बनी.

30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 229.84 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,336.80 के लेवल पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 71,012.08 और 71,471.29 के रेंज में कारोबार हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE निफ्टी में भी 91.95 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. निफ्टी दिन के अंत में 21,441.35 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 21,329.45 और 21,477.15 के रेंज में ट्रेड हुआ.

 Wipro के शेयरों में 6 प्रतिशत की मजबूती

IT शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों के पॉजिटीव रुझानों के बाद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स (Sensex) के शेयरों में विप्रो छह प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स शेयरों में एक रहा. HCL Technologies, Tata Motors, Maruti, Tata Steel, Infosys, Tech Mahindra, Larsen & Toubro और JSW के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. दूसरी ओर, State Bank of India, Bajaj Finance, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank and IndusInd Bank के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

यूरोपियन बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा

एशियाई बाजारों में टोक्यो बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि Seoul, Shanghai, Hong Kong गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपियन बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला, जबकि अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए.  वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.01% की बढ़त के साथ 80.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें :- Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में पुलिस कॉन्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version