Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन लेकिन कुछ ही समय बाद ये लाल निशान में पहुंच गया. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,186.44 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 261.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत के नुकसान के साथ 24,683.90 अंकों पर बंद हुआ.
इन शेयरों में आई गिरावट
मंगलवार को एटरनल के शेयर 4.24 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.76 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.04 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.92 फीसदी, पावरग्रिड 1.92 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.82 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.82 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.62 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.51 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.29 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.25 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.20 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.12 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.07 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 1.00 फीसदी, टाइटन 0.97 फीसदी, सनफार्मा 0.95 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.88 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
आज बाजार में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सतर्क हो गए हैं. उन्होंने 19 मई को 526 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी इस दौरान 238 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए. इस साल अब तक, FIIs ने भारतीय शेयर बाजार से 1.09 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाले हैं, जबकि डीआईआई ने 2.30 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है.
ये भी पढ़ें :- FY25 में 64% घटा एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का मुनाफा