Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार बंद, जानें कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 253.31 अंक यानी 0.34 प्रतिशत उछलकर 73,917.03 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी (NSE Nifty) 62.25 अंक यानी 0.28 प्रतिशत मजबूत होकर 22,466.10 के लेवल पर पहुंच गया. इस तरह एक बार फिर सेंसेक्स 74000  के काफी करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज दूसरे दिन शानदार तेजी देखी गई. महिंद्र का स्टॉक्स 5.78 प्रतिशत चढ़कर 2510 रुपये पर पहुंच गया.

शेयर बाजर में लौटी तेजी

आपको बता दें कि कमजोर ग्‍लोबल संकेतों और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कमजोरी दिखी. हालांकि, बाद में तेजी आ गई. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी घाटे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग को मुनाफा हुआ. बात करें अमेरिकी बाजार की तो ये बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

ये भी पढ़ें :- जल्द ही भारत में दस्तक देगी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी Saudi Aramco, उपभोक्ताओं को होगा लाभ

 

 

Latest News

Sarva Pitru Amavasya: आज सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय, वरना पितृ दोष से होंगे परेशान

Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या यानी अश्विन माह की अमावस्या के दिन पितरों की विदाई हो जाती है और...

More Articles Like This

Exit mobile version