Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार बंद, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. आज बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स (BSE Sensex) 545.35 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80 हजार के करीब पहुंच कर 79,986.80 के स्‍तर पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, निफ्टी (NSE Nifty) 162.66 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की उछाल लेकर 24,286.50 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को निजी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में उछाल से मजबूती दर्ज की गई.

टॉप गेनर्स

अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में दिखे.

टॉप लूजर्स

वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर घाटे में दिखे.

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

बात करें एशियाई बाजारों की तो इसमें सियोल, टोक्यो और हांगकांग पॉजिटिव क्षेत्र में रहे, जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,000.12 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी.

ये भी पढ़ें :- ICC T20 Rankings में हार्दिक पांड्या का कीर्तिमान, बनें नंबर वन ऑलराउंडर

Latest News

Bihar Crime: बदमाशों ने गोली मारकर की बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या

Bihar Crime: शुक्रवार की देर रात बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज वारदात हुई. बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर...

More Articles Like This