Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला है. आज सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स (BSE Sensex)  217.16 अंक की बढ़त लेकर 81,403.60 के स्‍तर पर ट्रेड करते दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्‍स निफ्टी (NSE Nifty) भी 55.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,739.75 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. आज निवेशकों की नजर ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, इंडिगो, मैनकाइंड फार्मा, ऑयल इंडिया पर है, क्योंकि ये कंपनियां अपनी आय का ऐलान करेंगे.

शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में उलटफेर

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे. दूसरी ओर, शुरुआती कारोबार में संघर्ष करने वाले प्रमुख शेयरों में इटरनल, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और रिलायंस शामिल देखे गए. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.48 फीसदी उछलकर 66.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशियाई बाजार का रुख

बात करें एशियाई बाजार की तो आज एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी दर्ज की गई है. जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.23 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि देश ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापक टैरिफ के वजह से निर्यात में लगातार दूसरे महीने कमी दर्ज की गई है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.58 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि स्मॉल-कैप कोसडैक में 0.95 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. ऑस्ट्रेलिया के बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.43 प्रतिशत की तेजी आई. हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि मुख्य भूमि चीन के सीएसआई 300 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :- भारत से तुर्की और अजरबैजान के लिए वीजा आवेदनों में 42% की गिरावट: Report

 

Latest News

आतंकवादियों ने खुद दिया पूरी दुनिया को सबूत…ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा...

More Articles Like This