भारतीय शेयर बाजार का मजबूत प्रदर्शन, शीर्ष 8 कंपनियों के मार्केटकैप में ₹2,05,185 करोड़ का इजाफा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय इक्विटी बाजारों ने बीते हफ्ते मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया. बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के मार्केटकैप में कुल 2,05,185.08 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ. शेयर बाजार में तेजी के पीछे वैश्विक और घरेलू कारकों का योगदान रहा, जिसमें अमेरिकी शटडाउन का समाप्त होना और भारत में थोक तथा उपभोक्ता महंगाई में कमी शामिल है. इस दौरान निफ्टी 1.64% यानी 417.75 अंक की बढ़त के साथ 25,910.05 पर और सेंसेक्स 1.62% या 1,346.50 अंक बढ़कर 84,562.78 पर बंद हुआ.
जिन कंपनियों के मार्केटकैप में इजाफा दर्ज किया है, उनमें भारती एयरटेल, एसबीआई, टीसीएस, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक जैसी संस्थाओं का नाम शामिल है. दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस और एलआईसी के मार्केटकैप में गिरावट दर्ज की गई है. भारती एयरटेल का मार्केटकैप 55,652.54 करोड़ रुपए बढ़कर 11,96,700.84 करोड़ रुपए हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केटकैप 54,941.84 करोड़ रुपए बढ़कर 20,55,379.61 करोड़ रुपए हो गया है.
इन्फोसिस का मार्केटकैप 10,448.32 करोड़ रुपए बढ़कर 6,24,198.80 करोड़ रुपए, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 40,757.75 करोड़ रुपए बढ़कर 11,23,416.17 करोड़ रुपए हो गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केटकैप 10,522.9 करोड़ रुपए बढ़कर 8,92,923.79 करोड़ रुपए तक पहुँच गया. इसी प्रकार, एचडीएफसी बैंक का मार्केटकैप 9,149.13 करोड़ रुपए बढ़कर 15,20,524.34 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 20,834.35 करोड़ रुपए बढ़कर 9,80,374.43 करोड़ रुपए हो गया.
वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार पूंजीकरण 2,878.25 करोड़ रुपए बढ़कर 5,70,187.06 करोड़ रुपए हो गया. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 30,147.94 करोड़ रुपए घटकर 6,33,573.38 करोड़ रुपए रह गया और भारतीय जीवन बीमा निगम का बाजार पूंजीकरण 9,266.12 करोड़ रुपए घटकर 5,75,100.42 करोड़ रुपए रह गया है. भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. बाजार की दिशा दूसरी तिमाही के नतीजों, सर्विसेज पीएमआई, इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत जैसे कारकों से तय होगी.
Latest News

कोलंबिया में नशीली दवाओं की तस्करी पर मिलिट्री की एयरस्ट्राइक, सात नाबालिगों की मौत

Colombia: कोलंबिया में मिलिट्री एयरस्ट्राइक में सात नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है. इनमें चार किशोरियां और तीन...

More Articles Like This