India-Bahrain : वर्तमान में भारत और बहरीन क्षेत्रीय विकास के लिए अब और अधिक मजबूती से मिलकर काम करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन के अपने समकक्ष अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जायनी के साथ फोन पर बातचीत की है. ऐसे में सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने बताया कि बहरीन और भारत के बीच ‘‘दीर्घकालिक बहुआयामी साझेदारी’’ को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने जयशंकर ने न्यूयॉर्क के दौरे के दौरान यह वार्ता की है.
जयशंकर ने एक्स पर किया पोस्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने पोस्ट किया और लिखा कि ‘‘बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुलातिफ बिन राशिद अल जायनी से फोन पर बात करके अच्छा लगा.’’ इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. ऐसे में उन्होंने ये भी कहा कि ‘‘दोनों देशों की दीर्घकालिक बहुआयामी साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.’’
व्यापार और निवेश को मिलेगी मदद
इतना ही नही बल्कि इस महीने की शुरूआत में दोनों मंत्रियों ने नई दिल्ली में व्यापक चर्चा के दौरान कहा कि दोनों देश एक निवेश समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं. बता दें कि उस वक्त भारत और बहरीन ने एक साथ व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने की घोषणा की थी. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि इससे दोहरे कराधान को खत्म करने, कर निश्चितता प्रदान करने और व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
बहरीन-भारत के बीच संबंधों में तेजी
पिछले कुछ वर्षों में बहरीन और भारत के बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों में तेजी देखी गई है, साथ ही 2024 और 2025 में दोनों पक्षों का व्यापार 1.64 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. बता दें कि इस खाड़ी देश में लगभग 3,32,000 भारतीय नागरिक रहते हैं, जो उस देश की कुल 15 लाख की आबादी का लगभग एक चौथाई हिस्सा हैं. इसके साथ ही भारत बहरीन के शीर्ष पांच व्यापारिक साझेदारों में से एक है.

