Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) सोमवार को जानकारी दी कि FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 9.8% घटकर 170.28 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 188.87 करोड़ रुपए था. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के परिचालन राजस्व में भी गिरावट आई है, जो FY26 की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर 3.2% और सालाना आधार पर 1.9% घटकर 1,244 करोड़ रुपए रह गया. यह गिरावट मुख्य रूप से इसके दोनों प्रमुख क्षेत्रों सेवाओं और प्रौद्योगिकी समाधानों में कमजोर प्रदर्शन के कारण हुई.
201 करोड़ रुपए रही EBITDA
सेवा क्षेत्र से राजस्व तिमाही आधार पर 5.9% और सालाना आधार पर 2.2% घटकर 963 करोड़ रुपए रह गया, जबकि प्रौद्योगिकी समाधान क्षेत्र में भी तिमाही आधार पर 3.2% और सालाना आधार पर 1.9% घटकर 280 करोड़ रुपए रह गया. परिचालन के मोर्चे पर, EBITDA 201 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही की तुलना में 14.3% और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.4% की गिरावट दर्शाती है. ईबीआईटीडीए मार्जिन भी घटकर 16.1% रह गया, जो पिछली तिमाही में 18.2% था. कमजोर तिमाही के बावजूद, सीईओ और एमडी वारेन हैरिस भविष्य को लेकर सकारात्मक बने रहे.
तिमाही के आगे बढ़ने के साथ ग्राहकों का बढ़ा विश्वास
उन्होंने कहा, तिमाही के आगे बढ़ने के साथ ग्राहकों का विश्वास बढ़ा, जिससे छह रणनीतिक सौदे हासिल हुए. उन्होंने दूसरी तिमाही में क्रमिक सुधार और FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आशा व्यक्त की. हैरिस ने आगे कहा, आज हमारी डील पाइपलाइन एक वर्ष पहले की तुलना में अधिक मजबूत है और शुरुआती गति हमें बाकि बचे हुए वर्ष के लिए अधिक विजिबिलिटी और विश्वास प्रदान करती है. हालांकि, कंपनी ने सोमवार को मार्केट बंद होने के बाद अपनी आय की घोषणा की और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 5.1 रुपए या 0.72% की बढ़त के साथ 713.9 रुपए पर बंद हुए.