Stock Market: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: ग्‍लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स (BSE Sensex) सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर 213.81 अंक की तेजी लेकर 82,400.62 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 64.65 अंकों की बढ़त लेकर 25,125.55 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा.

जानें इन शेयरों का हाल

आज की शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल के शेयर सबसे अधिक उछले. वहीं ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और सिप्ला के शेयर सबसे ज्यादा गिर गए. लगभग 160 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, 71 शेयरों में गिरावट और 22 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी

बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जापान और अमेरिका के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ डील के बाद टोक्यो का प्रमुख निक्केई 225 इंडेक्स 3 प्रतिशत से अधिक उछल गया. इस नए समझौते के तहत जापान से आयातित अधिकांश उत्पादों पर अब 15 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा, जबकि पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की चेतावनी दी थी. हालांकि, स्टील और एल्यूमीनियम जैसे कुछ उत्पादों पर पहले की तरह ऊंचे शुल्क बने रहेंगे.

आज हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.1 प्रतिशत की तेजी लेकर 25,397.81 के स्‍तर पर पहुंचा, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.8 प्रतिशत उछलकर 3,608.58 के स्‍तर पर दिखा. ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.6 प्रतिशत की बढ़त लेकर 8,731.90 पर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.1 प्रतिशत की हल्की तेजी लेकर 3,172.10 के स्‍तर पर पहुंच गया. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका-जापान के बीच हुआ यह टैरिफ समझौता ग्‍लोबल निवेशकों में विश्वास बहाल कर रहा है और आने वाले समय में बाजारों में स्थिरता लाने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- UNSC में भारत ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, बताया कट्टरपंथ व आतंकवाद में डूबा एक “सीरियल उधारकर्ता”

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version