इंतजार खत्म, भारत में एंट्री करने जा रही हैं टेस्ला कारें! जानें एलन मस्क का प्लान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tesla: भारत में अमेरिकी कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. जल्‍द ही भारतीय बाजार में टेस्‍ला के इलेक्ट्रिक कार की एंट्री होने वाली है. अमेरिका में पीएम मोदी और टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क की मुलाकात के बाद ये अपडेट आई है. पीएम मोदी मस्‍क के मुलाकात के बाद टेस्‍ला कंपनी ने भारत में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन भी निकाले. अब इलेक्ट्रिक गाड़ी निर्माण के लिए कंपनी जमीन की तलाश कर रही है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, टेस्ला की नजर में महाराष्ट्र पहली पसंद है.

चाकन और चिखली को किया गया पेश  

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की अगुआई वाली कंपनी टेस्ला ने महाराष्ट्र पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि टेस्ला का पहले से ही पुणे में एक कार्यालय है और यहां उसके कई आपूर्तिकर्ता हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि राज्य सरकार ने चाकन और चिखली के पास साइटों की पेशकश की है, जो दोनों पुणे के पास है. चाकन भारत के सबसे बड़े ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब में से एक है, जहां मर्सिडीज बेंज, टाटा मोटर्स वोक्सवैगन और अन्य समेत कई बड़ी कंपनियां मौजूद हैं.

भारत ने घटाया है टैक्स 

बता दें कि टेस्ला और भारत कई साल से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, लेकिन कार निर्माता उच्च आयात शुल्क की चिंताओं के वजह से दक्षिण एशियाई देश से दूर रहा है. भारत ने अब 40 हजार डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है. जबकि भारत का ईवी बाजार चीन के मुकाबले अभी भी नया है. पिछले वर्ष भारत की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 100,000 यूनिट के करीब थी, वहीं चीन की 11 मिलियन यूनिट थी.

ये भी पढ़ें :- ‘भारत के पास बहुत पैसा है, हम क्यों दे रहे 21 मिलियन डॉलर’, अमेरिकी फंडिंग से जुड़े सवाल पर बोले ट्रंप

Latest News

PM मोदी ने केरल को दी 8,900 करोड़ रुपये की सौगात, ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ राष्ट्र को किया समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की जनता को 8,900 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान, उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version