नए GST रेट के साथ ही बाजार में जबरदस्त हलचल, मारुति-हुंडई ने बेची जमकर गाड़ियां

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

GST स्ट्रक्चर में 8 वर्षों बाद सबसे बड़ा बदलाव, नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार से लागू हो गया. नए GST रेट के साथ ही बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. त्योहारों के सीजन की शुरुआत एकदम पॉजिटिव रही— दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी और बिक्री के साथ-साथ डिलीवरी में भी तेजी आई. खास बात यह रही कि लोगों ने लंबे समय से जिस GST छूट का इंतज़ार किया था, वह आखिरकार हकीकत बन गई.

कई उपभोक्ताओं ने जानबूझकर खरीदारी रोक रखी थी, ताकि नई दरों का लाभ मिल सके. जैसे ही नई GST दरें लागू हुईं, लोग शॉपिंग के लिए उमड़ पड़े. कार, स्कूटर, LED टीवी, एयर कंडीशनर, रोजमर्रा के खाद्य उत्पाद, सस्ते जूते-चप्पल और आम इस्तेमाल के कपड़े — इन सभी पर टैक्स में कमी का सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है. इससे न केवल बजट फ्रेंडली शॉपिंग संभव हुई है, बल्कि बाजार की रौनक भी लौट आई है.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के अधिकारी पार्थो बनर्जी ने बताया, कंपनी ने सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने का रेकॉर्ड बना लिया. छोटी कारों की बिक्री बहुत ज़्यादा हुई. कंपनी ने जीएसटी रेट कम होने के बाद कारों की कीमत में कटौती की है. बनर्जी ने कहा, “हमने अब तक लगभग 25,000 गाड़ियां बेची हैं. उम्मीद है कि दिन खत्म होते-होते 30,000 तक पहुंच जाएंगे. हमें 80,000 से ज्यादा लोगों ने गाड़ियों के बारे में पूछा है. छोटी कारों के बारे में पूछने वालों की संख्या 50% बढ़ गई है.”

हुंडई ने बनाया 5 साल का रेकॉर्ड

हुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने एक दिन में 11,000 गाड़ियां डीलरों को भेजी हैं. यह पिछले पांच साल में यह सबसे ज्यादा है. गर्ग ने कहा, “यह त्योहारों के सीजन में लोगों के उत्साह और भरोसे को दिखाता है.” महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में स्कूटरों की बिक्री भी खूब हुई. डीलरों का कहना है कि आगे और भी ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है।टीवी और AC की मांग भी अच्छी रही. दाम कम होने से बिक्री बढ़ गई। नोएडा के एक बड़े दुकानदार ने बताया कि टीवी की बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है. लोग बड़े स्क्रीन वाले टीवी ज़्यादा खरीद रहे हैं.

विजय सेल्स के डायरेक्टर नीलेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आमतौर पर दुकानें खाली रहती हैं. लेकिन, GST लागू होने के पहले दिन उनकी दुकानों में आम दिनों के मुकाबले दोगुनी डिलीवरी हुई. नीलेश गुप्ता ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे. पिछले 15 दिनों में बिक्री 50% से भी कम हो गई थी. अब बिक्री बढ़ेगी। हमें उम्मीद है कि लोग कई चीजें खरीदेंगे, क्योंकि उनके पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे होंगे.”

एफएमसीजी का हाल

एफएमसीजी कंपनियों ने भी त्योहारों के सीजन में ज्यादा मांग को देखते हुए दुकानों में ज्यादा सामान भेजा है. पार्ले प्रोडक्ट्स के वीपी मयंक शाह ने बताया कि उन्होंने 25-30% ज्यादा सामान भेजा है. मयंक शाह ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस बार त्योहारों में अच्छी बिक्री होगी. पिछले साल के मुकाबले इस साल 15-17% ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है.”

FMCG डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने बताया कि दुकानों में नए GST रेट पर सामान भेजा जा रहा है. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी एंड सीईओ सुधीर सीतापति ने कहा, “हमें उम्मीद है कि लोग बिना ब्रांड वाले सामान के बजाय ब्रांडेड सामान ज्यादा खरीदेंगे, क्योंकि टैक्स का अंतर कम हो गया है. फ्लिपकार्ट के वीपी प्रतीक शेट्टी ने कहा, “शुरुआती रुझान बहुत अच्छे हैं. GST कम होने से लोग महंगे सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और बड़े उपकरणों को ज्यादा खरीद रहे हैं. हमें यह देखकर भी खुशी हो रही है कि छोटे शहरों में भी मांग बढ़ रही है.”

ऑनलाइन बिक्री

फैशन रिटेलर लिबास के सीईओ सिद्धांत केशवानी को उम्मीद है कि इस त्योहारों के सीजन में उनकी बिक्री 20-30% बढ़ जाएगी. ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि सभी कैटेगरी में कई गुना ज्यादा बिक्री हुई है. ऐमजॉन इंडिया के वीपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि महंगे सामान की बिक्री भी अच्छी हो रही है. इसका मतलब है कि लोग अब महंगे कपड़े और एक्सेसरीज भी ऑनलाइन खरीद रहे हैं.

Latest News

NABARD Survey 2025: 72.8 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को आय बढ़ने की उम्मीद, खपत में थोड़ी सुस्ती

सितंबर 2025 में नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा किए गए द्वैमासिक ग्रामीण सर्वेक्षण के अनुसार,...

More Articles Like This

Exit mobile version