‘टैरिफ को जादुई छड़ी मानते हैं ट्रंप’: अमेरिकी राष्‍ट्रपति पर बरसे शशि थरूर, कहा- उनके बयान और फैसले से भारत में रोष

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shashi tharoor: कांग्रेस सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि, भारत पर लगाए गए टैरिफ, पाकिस्तान-अमेरिका रिश्ते समेत अमेरिका की कई नीतियों पर अपनी बात रखी है. इस दौरान उन्‍होंने का कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति टैरिफ को जादू की छड़ी मानते है. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका के इस फैसले से भारत के लोगों में रोष व्‍याप्‍त है.

टैरिफ को जादू की छड़ी मानते हैं ट्रंप’

अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ को न्यायहीन करार देते हुए शशि थरूर ने  कहा कि ट्रंप मानते हैं कि टैरिफ उनकी समस्याओं का समाधान हैं. ‘ट्रंप का मानना है कि कई चीजें जो पहले अमेरिका में बनती थीं, अब बाहर से आयात हो रही हैं. वह चाहते हैं कि आयात महंगा हो, ताकि अमेरिकी कंपनियां अपने देश में उत्पादन करें और अमेरिकी मजदूरों को रोजगार दें. वहीं, दूसरी वजह ये भी है कि ट्रंप मानते हैं कि टैरिफ से उनकी सरकार को हर महीने अरबों डॉलर का राजस्व मिलेगा, जिससे अमेरिका का भारी घाटा कम होगा.’

अमेरिका के साथ समझौते की उम्मीद भी जताई

शशि थरूर ने आगे यह भी कहा कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका गए हैं और वहां बातचीत चल रही है. ‘यदि पहले 25% टैरिफ को 15-19% या अधिकतम 20% तक लाया जा सके, तो कारोबार फिर सामान्य हो सकता है. लेकिन दूसरा 25% राजनीतिक मामला है और इसे सुलझाना मंत्री के अधिकार क्षेत्र में नहीं है.’ उन्‍होंने माना कि यह भारत के लिए फिलहाल झटका है, लेकिन लंबे समय में भारत-अमेरिका संबंध संतुलित हो जाएंगे.

अमेरिका-पाकिस्तान नजदीकी पर नाराजगी

इसके अलावा, अमेरिका पाकिस्‍तान के बीच बढती नजदीकियों पर थरूर ने कहा कि भारत को यह याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान, अमेरिका का पुराना सहयोगी रहा है. ‘हम भूल गए थे कि पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते कितने गहरे हैं. आईएसआई की स्थापना भी अमेरिकी मदद से हुई थी.  कई पाकिस्तानी अफसर अमेरिका में ट्रेनिंग ले चुके हैं. आतंकवादी जो पाकिस्तान भारत के खिलाफ भेजता है, वे अमेरिका को नहीं बल्कि पाकिस्तान सरकार और सेना को भी निशाना बनाते हैं. इसलिए अमेरिका का पाकिस्तान से रिश्ता, भारत से अलग है. ऐसे में भारत को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढें:-‘पाकिस्तान के टूटने की प्रक्रिया शुरू…’, अपने ही नागरिकों पर हमले को लेकर अफगानिस्‍तान ने दी चेतावनी

Latest News

NABARD Survey 2025: 72.8 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को आय बढ़ने की उम्मीद, खपत में थोड़ी सुस्ती

सितंबर 2025 में नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा किए गए द्वैमासिक ग्रामीण सर्वेक्षण के अनुसार,...

More Articles Like This

Exit mobile version