Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 1799 पदों के लिए आवेदन 26 सितंबर से शुरू

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने पुलिस अवर निरीक्षक (Sub Inspector – SI) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1799 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 26 सितंबर 2025 से होगी और अभ्यर्थी 26 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथियों में आवेदन पत्र भर सकते हैं. जो उम्मीदवार पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं और शैक्षणिक व आयु संबंधी योग्यताओं को पूरा करते हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के लिए पात्रता कर लें चेक

  • इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए अर्थात किसी भी स्टेट के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
  • उम्मीदवार ने 1 अगस्त 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष निर्धारित है.
  • पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए ऊपरी उम्र 40 साल एवं SC, ST और थर्ड जेंडर के लिए 42 साल निर्धारित की गई है.

शारीरिक मापदंड

एसआई पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 165 सेमी होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए 81 सेमी तथा फुलाकर 86 सेमी अनिवार्य है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 सेमी तथा फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेमी और न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम निर्धारित है.

सिलेक्शन प्रॉसेस

इस भर्ती प्रक्रिया में चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Main Exam) में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को अंतिम चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.

एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस

इस भर्ती में शांमिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही फॉर्म भर सकेंगे. अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे. आवेदन के साथ फीस सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े: सावधान! आपके एक क्लिक से खाली हो जाएगें बैंक अकाउंट, अपनाएं ये तरीके

Latest News

मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस का निधन, शानदार अभिनय से बनाई अपनी पहचान, पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी!

France: मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस इतालवी क्लाउडिया कार्डिनल का निधन हो गया है. 87 वर्षीय इतालवी ने फ्रांस के नेमॉर्स...

More Articles Like This