Anand Vihar hospital fire: पूर्वी दिल्ली आग की घटना की खबर सामने आई है. यहां आनंद विहार स्थित एक अस्पताल में आग लग गई. इससे वहां शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह से मरीजों को बाहर निकाला गया. कई लोग बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक स्टाफ की मौत हो गई है.
शीशे तोड़कर लोग निकले बाहर
बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर आनंद विबार में स्थित एक अस्पताल में आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में धुआं भर गया. तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. शोर-शराबा के बीच खिड़की और दवराजे के शीशे को तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया.
स्टाफ ने भयवश खुद को स्टोर रूम में कर लिया बंद
आग की चपेट में ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया. इस हादसे में हाउसकीपिंग स्टाफ अमित की दम घुटने से मौत हो गई, क्योंकि उसने भयवश खुद को स्टोर रूम में बंद कर लिया था.
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. फिलहांल, आग की किन वजहों से लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस जांच में जुटी हैं.