ट्रंप से मुलाकात की खबरों के बीच शी जिनपिंग ने पुतिन से की फोन पर बात, कहा- परिस्थितियां चाहे कैसी भी…

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Russia Relations: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फ़ोन पर बात की.  इस दौरान पुतिन ने यूक्रेन संकट की वर्तमान स्थिति और रूस व अमेरिका के बीच हाल के संपर्कों व संवादों के बारे में जानकारी दी. रूसी राष्‍ट्रपति ने संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने में चीन की रचनात्मक भूमिका के लिए रूस की ओर से आभार व्यक्त किया.

पुतिन ने कहा कि रूस-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी किसी भी परिस्थिति में अपरिवर्तित रहेगी. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि रूस चीन के साथ घनिष्ठ संवाद बनाए रखने के लिए तैयार है.

जटिल समस्याओं का कोई सरल समाधान नहीं

वहीं, इस बातचीत के दौरान चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन के सैद्धांतिक रुख पर प्रकाश डाला. उन्‍होंने कहा कि जटिल समस्याओं का कोई सरल समाधान नहीं है. चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, चीन अपने स्थिर रुख पर कायम रहेगा और शांति व संवाद को बढ़ावा देता रहेगा. चीन रूस और अमेरिका के बीच संपर्क बनाए रखने, आपसी संबंधों को बेहतर बनाने और यूक्रेनी संकट के राजनीतिक समाधान को आगे बढ़ाने का स्वागत करता है.

एससीओ समिट के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

इस दौरान पुतिन और जिनपिंग ने चीन और रूस के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक आपसी विश्वास और रणनीतिक सहयोग की सराहना की और द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की. साथ ही दोनों पक्ष शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के थ्येनचिन शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए मिलकर काम करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह एक मैत्रीपूर्ण, एकजुट और फलदायी शिखर सम्मेलन हो और एससीओ के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा मिले.

इसे भी पढें:-चेतक और चीता हेलीकॉप्टरों की होगी विदाई, अब भारतीय सेना के पास होंगे 200 नए हल्के हेलीकॉप्टर

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version