Jharkhand High Court Jobs 2024: असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand High Court Jobs 2024: लॉ क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. झारखंड हाई कोर्ट ने सहायक (Assistant) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार 20 फरवरी 2024 से झारखंड हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर विजिट कर आवेदन पत्र भर सकेंगे.

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए होंगे. साथ ही इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर का और टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऊपरी आयु सीमा में छूट झारखंड हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करना होगा. SC, ST वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा.

भर्ती विवरण

झारखंड हाई कोर्ट की ओर से असिस्टेंट के कुल 55 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसमें से अनरिजर्व श्रेणी के लिए 22 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 पद, बीसी I- 4 पद, बीसी II- 4 पद, एससी के लिए 6 पद और एसटी वर्ग के लिए 14 पद आरक्षित हैं.

ये भी पढ़े: TN TRB Recruitment 2024: सेकेंड्री ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version