UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें कब होगी प्री और मेंस परीक्षा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन मार्च महीने में किया जाएगा. वहीं प्रीलिम्स के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. इन भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर विजिट कर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

यूपीपीएससी की ओर से आगामी भर्तियों के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को कराई जाएगी. वहीं, मुख्य परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को होगी. इसके अलावा, यूपीपीएससी रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को प्रस्तावित है. वहीं, असिस्टेंट टाउन प्लानर एटीपी प्री एग्जाम 4 अप्रैल, 2024 को कराया जाएगा.

ये भी पढ़े: CSIR Recruitment 2024: एसओ और ASO पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, फटाफट करें अप्लाई

Latest News

शरीर में Vitamin-D कम होने पर भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना सप्लीमेंट्स भी हो जाएंगे बेअसर

Vitamin-D की कमी से बचने के लिए केवल सप्लीमेंट्स लेना काफी नहीं है. आपको अपनी डाइट में कुछ खास चीजों से बचना चाहिए, ताकि विटामिन-D के अवशोषण में कोई रुकावट न हो. जानें कौन सी 5 चीजें आपकी सप्लीमेंट्स की असरकारिता को कम कर सकती हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version