IAF AFCAT 2 Result 2023: भारतीय वायु सेना इस दिन जारी करेगा AFCAT 2 का रिजल्ट, जानें कितना रहेगा कटऑफ

Must Read

IAF AFCAT 2 Result 2023 Date:  जल्द ही भारतीय वायु सेना (IAF) AFCAT 2 2023 के परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. इस परीक्षा का आयोजन 25 से 27 अगस्‍त 2023 तक 276 खाली पदों को भरने के लिए किया गया था. जो भी अभ्‍यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट IAF की आधिकारिक वेबासाइट afcat.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले कहा किया था कि AFCAT 2 का रिजल्‍ट सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

बता दें कि इस परीक्षा को परिणाम जारी होने के बाद जो भी अभ्‍यर्थी इसमें क्वालीफाई करते हैं, उनको साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा. आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की घोषणा होते ही यहां आपको AFCAT 2 रिजल्ट का सीधा लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.

AFCAT 2023 के लिए अपेक्षित कट ऑफ
AFCAT 2 Cut Off 2023 परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ घोषित की जाएगी. नीचे आप अपेक्षित कट-ऑफ भी देख सकते हैं.

यूआर:     220-235
ईडब्ल्यूएस:     210-225
अन्य पिछड़ा वर्ग:     190-205
अनुसूचित जाति:     185-200
अनुसूचित जनजाति:     180-195

AFCAT 2 Result 2023 चेक करने की प्रक्रिया

  • IAF की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
  • रिजल्ट पर क्लिक करें पर क्लिक करें.
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें.
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • AFCAT 2 Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • सभी विवरण चेक करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और सेव करें.

Latest News

Tech News: Realme GT Neo 6 का पर्पल एडिशन आया सामने, जानें कब और किन खूबियों के साथ आ रहा फोन

Tech News: रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme GT Neo 6 फोन लॉन्‍च करने जा रहा है. कंपनी इस...

More Articles Like This