NIA Recruitment 2023: NIA में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, भरपूर मिलेगी सैलरी

Must Read

NIA Recruitment 2023: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एडिशनल पुलिस अधीक्षक (Additional SP) और डिप्टी पुलिस अधीक्षक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस बात की जानकारी आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि इस भर्ती के माध्‍यम से कुल 21 पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति की जाएगी. जिसमें एडिशनल एसपी के  07 पद और पुलिस उपाधीक्षक के 14 पद शामिल है.

NIA Recruitment 2023: आयु सीमा

वहीं यदि बात करें उम्‍मीद्वारों की आयु सीमा की तो आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्‍यर्थी को मासिक वेतन के तौर पर 208700 रुपये तक दिया जाएगा.

आवश्‍यक योग्यता और अनुभव

वहीं, एडिशनल एसपी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास आपराधिक मामलों की जांच के मामले को संभालने, या आतंकवाद विरोधी अभियानों समेत खुफिया कार्य या आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण प्रदान करने का 5साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं, डिप्टी पुलिस अधीक्षक के लिए 3 साल का एक्‍सपीरिएंस होना चाहिए.

NIA में भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

एनआईए भर्ती 2023 के लिए जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनआईए की आफिशियल वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद कैडिडेट्स आवेदन पत्र और आवश्‍यक दस्तावेजों के साथ आखिरी तिथि तक या उससे पहले एसपी (प्रशा.) एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को जमा कर सकते हैं. हालांकि, अंतिम तिथि के बाद  किसी भी उम्‍मीद्वार का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.  

ये भी पढ़े:-Bank Holiday: दिसंबर में केवल इतने दिन ही खुलेंगे बैंक, फटाफट देखिए छुट्टियों की लिस्ट

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This