NIOS में विभिन्न ग्रुप A,B,C पदों पर निकलीं भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन

Must Read

NIOS Recruitment: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने संस्थान में विभिन्न ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्‍मीद्वार 30 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया के प्रारंभ होने के बाद इसके आधिकारिक वेबसाइटों nios.ac.in या nios.cbt-exam.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं आयोग की ओर से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तय की गई है.

NIOS रिक्तियों का विवरण

आपको बता दें कि एनआईओएस में होने जा रही इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में कुल 62 (सांकेतिक) खाली पदों को भरना है.

ग्रुप ए पद:

  • उप निदेशक (क्षमता निर्माण कक्ष): 1 रिक्ति
  • उप निदेशक (शैक्षणिक): 1 पद
  • सहायक निदेशक (प्रशासन): 2 रिक्तियां
  • शैक्षणिक अधिकारी: 4 रिक्तियां

Group B पद:

  • अनुभाग अधिकारी: 2 रिक्तियां
  • जनसंपर्क अधिकारी: 1 पद
  • ईडीपी पर्यवेक्षक: 21 रिक्तियां
  • ग्राफिक आर्टिस्ट: 1 पद
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 1 पद

ग्रुप सी पद:

  • असिस्टेंट: 4 रिक्तियां
  • स्टेनोग्राफर: 3 रिक्तियां
  • जूनियर असिस्टेंट: 10 रिक्तियां
  • मल्टीटास्किंग स्टाफ: 11 रिक्तियां

NIOS Recruitment आवेदन शुल्क

एनआईओएस ग्रुप ए, बी और सी आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. बता दें कि शुल्क भुगतान विंडो 21 दिसंबर 2023 को 23.59 बजे तक ओपेन रहेगी.

  • ग्रुप ‘ए’ (यूआर/ओबीसी) 1500 रुपये
  • ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ (यूआर/ओबीसी) 1200 रुपये
  • ग्रुप ‘ए’ (एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस) 750 रुपये
  • ग्रुप ‘बी’ (एससी/एसटी) 750 रुपये
  • ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ (ईडब्ल्यूएस) 600 रुपये
  • ग्रुप ‘सी’ (एससी/एसटी) 500 रुपये

ये भी पढ़े:-NIA Recruitment 2023: NIA में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, भरपूर मिलेगी सैलरी

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This