CBSE CTET Answer Key: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी, आपत्ति विंडो भी ओपेन  

Must Read

CBSE CTET Answer Key 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सीटीईटी का आसंर की 2023 जारी कर दिया है. जो भी अभ्‍यर्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाकर आसंर की डाउनलोड कर सकते हैं.

आपत्ति विंडो ओपेन

आपको बता दें कि आंसर की जारी करने के साथ ही इसकी आपत्ति विंडो भी खोल दी गई है. जो भी अभ्‍यर्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी उत्तर कुंजी से संतुष्‍ट नहीं है तो उनके पास इससे जुड़ी  किसी भी स्‍मस्‍या पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 18 सितंबर, 2023 तक का समय है. आपत्ति उठाने के लिए शुल्क प्रति प्रश्न 1000 रुपये है. इस शुल्क को क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना होगा. एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

आंसर की में मिली गलती तो मिलेगा रिफंड

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि यदि बोर्ड द्वारा चुनौती स्वीकार कर ली जाती है यानी यदि विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर कुंजी में कोई गलती पाई जाती है, तो एक नीतिगत निर्णय अधिसूचित किया जाएगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा. अगर कोई रिफंड होगा तो वह संबंधित क्रेडिट/डेबिट कार्ड खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्वयं के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करें.

ऐसे करें डाउनलोड

  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई सीटीईटी उत्तर कुंजी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
  • सबमिट पर क्लिक करें और उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  • उत्तर कुंजी चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This