RPSC Recruitment 2024: विधि रचनाकार भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

RPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बता दें कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने विधि रचनाकार के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है.

RPSC Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
आरपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एलएलबी डिग्री प्राप्त की हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने बीए में हिंदी या अंग्रेजी विषय का अध्ययन किया हो. उम्मीदवारों को देवनागरी में लिखने का ज्ञान और राजस्थान के कल्चर का ज्ञान भी होना चाहिए.

RPSC Recruitment 2024: आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

RPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने वाले सामान्य श्रेणी एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये, ओबीसी/बीसी/ एससी/एसटी वर्ग के उम्मी्दवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे.

ये भी पढ़े: Kashi Darshan: ‘काशी दर्शन’ इलेक्ट्रिक बस सेवा की समय सारिणी में हुआ परिवर्तन, देखें नया रूट प्लान

Latest News

ENBA Awards 2024: पुरस्कार समारोह में शामिल हुए CMD उपेन्द्र राय, दिखा ‘भारत एक्सप्रेस’ का जलवा; जीते चार अवार्ड

ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां...

More Articles Like This

Exit mobile version