SSC Delhi Police Bharti 2025: हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SSC Delhi Police Bharti 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया 24 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे थे, वे 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. ध्यान रहे, आवेदन फॉर्म केवल SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन स्टार्ट होने की तिथि 24 सितंबर 2025
ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025
फॉर्म में करेक्शन करने की डेट 23 से 25 अक्टूबर 2025
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की संभावित डेट दिसंबर 2025/ जनवरी 2026

योग्यता एवं मापदंड

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास के पास भारी वाहन का हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहीए. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हाइट 170 सेमी होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले युवाओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और विज्ञान विषयों के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) पास की हो या फिर उन्होंने मैकेनिक/ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में NTC (National Trade Certificate) प्राप्त किया हो. उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC आदि) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी. ध्यान दें कि दोनों पदों के लिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से SSC की ओर से दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के 552 पदों पर और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 737 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर टैप करें.
  • यहां पहले New User? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.
  • अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, OBC एवं EWS वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये तय की गई है. SC/ST एवं महिला अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: भूकंप के झटकों से कांपी इस देश की धरती, लोगों में भय, जाने कितनी रही तीव्रता

Latest News

BJP: बिहार चुनाव के लिए BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, डिप्टी CM को भी मिली जिम्मेदारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी...

More Articles Like This

Exit mobile version