कोलकाता: मेसी के प्रोग्राम का मेन ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार, वापस दिलाए जाएंगे दर्शकों के टिकट के पैसे

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Messi Fans Cause a Commotion: शनिवार की दोपहर पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया, जब अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को ठीक से नहीं देख पाने से गुस्साएं हजारों फैंस ने विरोध शुरू करते हुए स्टेडियम में पानी की बोतलें फेंकने शुरू कर दिए और ग्राउंड पर उतरकर शोर-शराबा के बीत तोड़फोड़ शुरु कर दी.

हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस इस घटना पर मांफी मामगते हुए पूरे केस की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. इस बीच, कार्यक्रम के मेन ऑर्गेनाइजर शताद्रु दत्ता को अरेस्ट कर लिया गया है. इसके साथ ही फैंस को आश्वासन दिया गया है कि उनके टिकट के पैसों को रिफंड किया जाएगा.

एडीजी कानून एवं व्यवस्था जावेद शमीम ने कहा

पश्चिम बंगाल के एडीजी कानून एवं व्यवस्था जावेद शमीम ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि हम अभी उस केस की जांच कर रहे हैं, जहां समस्या पैदा हुई थी. शिकायत दर्ज हो गई है. हमें शांति बहाल करनी है, इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं. ट्रैफिक सामान्य है, कोई चोट या बड़ी घटना नहीं हुई है. लोगों को सुरक्षित अपने घर वापस जाना चाहिए. कोई तोड़फोड़ नहीं हुई, पूरी घटना सॉल्ट लेक स्टेडियम में ही सीमित थी.

उन्होंने आगे कहा कि यह एक बड़ी घटना है, हम और हमारी टीम मैदान पर मौजूद है. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उनको सजा दिलाई जाएगी. सभी जरूरी कार्रवाई की जाएगी. मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को हिरासत में ले लिया गया है. सभी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं. हम सभी प्रोग्राम्स और संबंधित चरणों की जांच कर रहे हैं.

वापस होगा दर्शकों के टिकट का पैसा

एडीजी कानून एवं व्यवस्था जावेद शमीम ने बताया कि आयोजकों ने लिखित में पैसे वापस करने का भरोसा दिया है, हम इसकी पुष्टि करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से गठित एक विस्तृत समिति भी इस मामले पर विचार करेगी.

Latest News

विजय दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीद वीर जवानों को किया नमन

Vijay Diwas 2025: 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान आज के दिन भारतीय सेना ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज...

More Articles Like This

Exit mobile version