दाऊद इब्राहिम गैंग को झटका, ड्रग्स सिंडिकेट के कर्ताधर्ता सलीम डोला का गुर्गा फंदे में, दुबई से लाया गया भारत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबई: दाऊद इब्राहिम के गैंग को बड़ा झटका लगा है. ड्रग्स सिंडिकेट के कर्ताधर्ता सलीम डोला का एक और गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान मोहम्मद सलीम मोहम्मद सोहेल शेख के रूप में की गई है. उसे दुबई से प्रत्यर्पण कर के भारत लाया गया है. मालूम हो कि बीते दिनों ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छापेमारी भी की गई थी और ड्रग सिंडिकेट के कारोबार में सलीम डोला का बेटा ताहिर सलीम डोला और भांजा मुस्तफा कुब्बावाला पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले वर्ष फरवरी के महीने में परवीन बानो गुलाम शेख नाम की एक महिला को मुंबई के चेंबूर इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास 641 ग्राम MD ड्रग बरामद हुआ था, जिसके बाद इस केस में जांच के दौरान मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सांगली में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े एक फैक्ट्री के बारे में पता चला था. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि यह ड्रग्स सिंडिकेट सलीम डोला से जुड़ा हुआ है, जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए उसका ड्रग्स सिंडिकेट भारत में देखने का काम करता है.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान 252 करोड रुपए तक का एमडी ड्रग बरामद किया और उसे सीज किया साथ ही इस मामले में मोहम्मद साहिल शेख को मिलाकर 15 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इसी के साथ इस पूरे ड्रग्स इंडिकेट के प्रकरण में तीन आरोपी ऐसे हैं, जिन्हें विदेश से गिरफ्तार कर भारत लाया गया, जिसमें सलीम डोला का बेटा ताहिर सलीम डोला, उसका भांजा मुस्तफा और यह तीसरा आरोपी सोहेल शेख शामिल है.

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच डीसीपी विशाल ठाकुर ने गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद साहिल सोहेल शेख के बारे में बताया कि वह भारत में हर फैक्ट्री में ऑपरेशन का काम देखा था और राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों में माल की डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा था. आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और वह दुबई में अन्य मामले में गिरफ्तार हुआ था, जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सिस्टर एजेंसियों के माध्यम से उसका प्रत्यर्पण पूरा करवाया.

यह आरोपी पिछले तीन से चार वर्षों से इस सिंडिकेट के लिए डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता था. इस केस में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित सफेमा के तहत कार्रवाई की जा रही है और उनकी कुल मिलाकर लगभग 7 करोड रुपए की प्रॉपर्टी भी सीज की गई है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 30 तारीख तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेजा गया है. और उससे पूछताछ की जा रही है.

Latest News

“भारत भारती” ने सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी अनेकता में एकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत

New Delhi: राष्ट्रीय एकता में अनेकता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विज़न को आगे बढ़ाते हुए "भारत भारती"...

More Articles Like This

Exit mobile version