गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, तीन कोच जले, अमृतसर से बिहार जा रही थी ट्रेन

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Garib Rath Express Fire: अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शनिवार की सुबह सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार लोगों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. धक्का-मुक्की के बीच यात्री बोगी से कूदकर बाहर भागे. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब गरीब रथ एक्सप्रेस सरहिंद रेलवे स्टेशन से चलकर अंबाला की ओर आधा किलोमीटर की दूरी पर थी. आग की इस घटना में तीन जरनल कोच क्षतिग्रस्त हो गए. आग इस घटना में एक महिला के झुलने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है.

बोगी से धुआं निकलने पर रोकी गई ट्रेन

बताया गया है कि ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलने पर ट्रेन को रोक दिया गया. देखते ही देखते आग ट्रेन के तीन डिब्बों में फैल गई. आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

अमृतसर से सहरसा जा रही ट्रेन में लगी आग- India TV Hindi

सरहिंद जीआरपी एसएचओ रतन लाल ने बताया

सरहिंद जीआरपी एसएचओ रतन लाल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलता देखा गया, ट्रेन रोक दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ. यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. आग लगने से तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. आग किस वजह से लगी है, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा.

घटना को लेकर रेल मंत्रालय ने कहा

घटना को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझा दी गई है और घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

Maharashtra: नंदुरबार में हादसा, खाईं में गिरी पिकअप, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 10 से अधिक घायल

Maharashtra Road accident: महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में जहां छह लोगों...

More Articles Like This