Garib Rath Express Fire: अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शनिवार की सुबह सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार लोगों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. धक्का-मुक्की के बीच यात्री बोगी से कूदकर बाहर भागे. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब गरीब रथ एक्सप्रेस सरहिंद रेलवे स्टेशन से चलकर अंबाला की ओर आधा किलोमीटर की दूरी पर थी. आग की इस घटना में तीन जरनल कोच क्षतिग्रस्त हो गए. आग इस घटना में एक महिला के झुलने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है.
बोगी से धुआं निकलने पर रोकी गई ट्रेन
बताया गया है कि ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलने पर ट्रेन को रोक दिया गया. देखते ही देखते आग ट्रेन के तीन डिब्बों में फैल गई. आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
सरहिंद जीआरपी एसएचओ रतन लाल ने बताया
सरहिंद जीआरपी एसएचओ रतन लाल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलता देखा गया, ट्रेन रोक दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ. यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. आग लगने से तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. आग किस वजह से लगी है, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा.
घटना को लेकर रेल मंत्रालय ने कहा
घटना को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझा दी गई है और घटना की जांच की जा रही है.