Ujjain accident: दशहरा पर्व की खुशियों के बीच उज्जैन में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को हादसा हो गया. उज्जैन के बड़नगर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी में गिर गया. इस दुर्घटना जहां 17 लोगों को बचा लिया गया, वहीं तीन लोग लापता हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार थे 20 लोग
जानकारी के अनुसार, उज्जैन के बड़नगर में इंगोरिया के पास लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए थे. ट्रॉली में 20 लोग सवार थे और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी. गियर लगाकर चालक ट्रैक्टर से उतर गया था. इसी दौरान एक बच्चे ने ट्रैक्टर की चाबी घुमा दिआ. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़ते हुए चंबल नदी में डूब गया.
17 लोगों को बचाया गया, तीन लापता, तलाश जारी
इस दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. 17 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन तीन लोग लापता हो गए. घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई. दुर्घटना में घायल कुछ लोगों को गौतमपुरा अस्पताल ले जाया गया. लापता तीन लोगों की तलाश में एसडीआरएप और गोताखोर जुटे हुए हैं.