बागेश्वर धाम में हादसा: पंडाल का हिस्सा गिरा, एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bageshwar Dham Accident: छतरपुर बागेश्वर धाम में गुरुवार की सुबह हादसा हो गया. पंडाल का एक हिस्सा गिर गया. इस दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारिश और आंधी के बीच हुआ हादसा

बताया गया है कि आज सुबह सात बजे बारिश और आंधी के की वजह से यह हादसा हुआ. लोहे का एंगल गिरने की वजह से श्रद्धालु के सिर पर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरती के दौरान बारिश हो रही थी. इसी दौरान भारी भीड़ थी. बारिश से बचने के लिए लोग शेड के नीचे पहुंचे थे. मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल के रूप में हुई.

घायल राजेश ने बताया

घायल राजेश ने बताया कि उनके ससुर लाला श्यामलाल कौशल की इस दुर्घटना में मौत हो गई है. वहीं परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में पत्नी सौम्या, बच्ची पारुल, बच्ची उन्नति, पड़ोसी आर्यन, कमला शामिल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि हम लोगों को दर्शन के लिए जाना था पानी गिरने लगा तो भागकर पंडाल के नीचे खड़े हो गए और जब पानी बंद हो गया तभी अचानक पंडाल गिर गया और भगदड़ मच गई. पंडाल में तकरीबन 15 से 20 लोग नीचे दब गए तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला.

धीरेन्द्र शास्त्री 4 जुलाई को मनाने वाले हैं अपना जन्मदिन

मालूम हो कि कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 4 जुलाई को अपना जन्मदिन बागेश्वर धाम में मनाने वाले हैं. इसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची हुई है. आयोजन के लिए बागेश्वर धाम को भव्य रूप से सजाया गया है. 1 से 3 जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार यहां लगाया जा रहा है.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी लंबी विदेश यात्रा के बाद लौटे हैं. इसके बाद धाम में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किय गया. इसमें विदेश से भी लोग पहुंचे हैं. बागेश्वर महाराज को 1 जुलाई से 12 जुलाई तक धाम पर ही रहना है. बागेश्वर धाम पर आयोजित हो रहे 12 दिवसीय महोत्सव के शुरुआती तीन दिनों में भारी भीड़ जमा हुई है.

थाना प्रभारी ने बताया
इस संबंध में बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रुतिया ने बताया कि घटना सुबह की है. दरवाल हॉल के सामने वॉटरप्रूफ टेंट लगा हुआ था और उसमें बहुत ज्यादा पानी भर गया था. तेज हवा और दवाब के कारण टेंट का एक हिस्सा नीचे आ गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है और 4 को मामूली चोटें आई हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version