बहादुरगढ़ः हरियाणा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने सामने आई है. यह हादसा मंगलवार की देर रात केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ के निलौठी गांव के पास हुआ. इस दुर्घटना में जहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
जानकार के अनुसार, केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ के निलौठी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे के बाद पिकअप में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
कुछ ही देर में केएमपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. अस्पताल ले जाते समय चार लोगों की रास्ते में मौत हो गई, जकि पांचवे ने बुधवार की सुबह रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
लखीमपुर खीरी के बताए जा रहे हादसे का शिकार हुए लोग
इस हादसे में करीब 17 लोग घायल है. सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं और महेंद्रगढ़ जा रहे थे.पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. घायलों में बालादीन, सुमन, आकाश, फुरकली, अंजलि, राजेश, रामकिशोर, रामप्रसाद, महेश, उर्मिला, देशराज, गंगाजल, राजेश, राधे, मनोज, अंजलि, राजेश आदि शामिल हैं.
एसएचओ विकास कुमार ने बताया
इस संबंध में एसएचओ विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.