बाराबंकी में हादसा: डंपर ने बोलेरो में मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा आज सुबह लखनऊ-बहराइच हाईवे पर हुआ. इस हादसे में जहां दो लोगों को दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

हादसे में इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे बहराइच की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो रामनगर थाना अंतर्गत दलसराय गांव के लिए आ रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने बोलेरो में टक्कर मार दी. बोलेरो में चालक सहित छह लोग सवार थे.

इस हादसे में बोलेरो सवार बहराइच के एलियापुर बिछिया बाजार निवासी मोहम्मद अली और सौमेया पत्नी तुफैल अहमद की मौके पर मौत हो गई, जबकि जमाल अली, तुफैल, साजिदा, सात वर्षीय जाहिदा अंसारी सहित डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो से मृतकों के फंसे हुए शव को बाहर निकाला. मृतक मोहम्मद अली बोलेरो का चालक बताया जा रहा है, जबकि डंपर चालक की पहचान नहीं हो सकी हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

Latest News

PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने दिया खास तोहफा, रिलीज किया ये देशभक्ति गाना

PM Modi 75th Birthday Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version