Indian Army Vehicle Crash: जम्मू-कश्मीर दुखद खबर सामने आई है. यहां गुरुवार को डोडा जिले में सेना का एक वाहन सड़क से हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में जहां दस जवानों की मौत हो गई, वहीं सात गंभीर रूप से घायल है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घायल जवानों का अस्पताल में चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन पहाड़ी रास्ते से गुजर रहा था. इसी दौरान अचानक नियंत्रण बिगड़ने के बाद वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में दस जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. सात घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सेना की ओर से इस घटना पर अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.यह हादसा ऐसे समय हुआ है, जब कुछ ही दिन पहले जम्मू-कश्मीर में एक और दुखद घटना सामने आई थी. 8 जनवरी को गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो आर्मी पोर्टर फिसलकर गहरी खाई में गिर गए थे. वे अनिता पोस्ट की ओर जा रहे थे. जिसके लिए बाद में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दो दिन बाद उनके शव बरामद किए गए थे. मृतकों की पहचान 27 साल के लियाकत अहमद डीडार्ड और 33 साल के इश्फाक अहमद खटाना के रूप में हुई थी. वे बारामूला जिले के चंदूसा इलाके के रहने वाले थे.