Accident In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दुखद खबर सामने आई है. यहां कार की टक्कर से बाइक सवार चार दोस्तों की मौत हो गई. यह हादसा सोमवार को ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर हुआ. इस घटना से जहां परिवार के लोगों में कोहराम मच गया, वहीं गांववासी शोक में डूब गए.
बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे चारों दोस्त
जानकारी के अनुसार, चार किशोर, जो आपस में दोस्त था, बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे. इसी दौरान ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुलेसरा पुस्ता रोड अचानक सामने से आई तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल चारों किशोरों को इलाज के लिए सेक्टर-39 जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी होने पर मृतकों के परिवार और गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए. शवों पर नजर पड़ते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है. सभी की उम्र 16 से 18 वर्ष के बताई गई है.
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया
ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.