हापुड़ में हादसा: बारिश का कहर, गिरी कच्चे मकान की छत, दो बच्चियों की मौत, तीन घायल

हापुड़ः पिछले कुछ दिनों से बारिश के नाम पर आसमान से आफत बरस रही है. इससे आम जन-जीवन पूरी तरह से बेपटरी हो गया है. बारिश के कारण यूपी के हापुड़ जिले में सोमवार को कच्चे मकान की छत गिरने से दो बच्चियों की जान चली गई. इसके अलावा दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने प र एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए.

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोलाना गांव में हुआ है. लगभग दो बजे मकान की छत अचानक भरा-भराकर गिर गई. घर मौजूद चार बच्चे और एक युवती मलबे में दब गए.

इस दुर्घटना में खुशी (8) पुत्री रहीमुद्दीन और माहिरा (3) पुत्री अलीमुद्दीन की मौत हो गई. जबकि घायल माहिम (8) को हापुड़ रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा आफिया (4) घायल है, जिसे सामान्य चोटें आई हैं. मुस्कान (18) पुत्री युनूस को भी सामान्य चोटें आई हैं.

Latest News

भारतीय उच्चायुक्त को ढाका में मिलीं धमकियां, बांग्लादेश के उच्चायुक्त को दिल्ली ने किया तलब

MEA summons Bangladesh high commissioner: भारत सरकार ने ढाका में भारतीय दूतावास की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के...

More Articles Like This

Exit mobile version