Accident In Haryana: हरियाणा से दुखद खबर सामने आई हैं. यहां सर्दी से राहत के लिए कमरे में जलाई गई अंगेठी पांच मजदूरों के लिए काल बन गई. दम घुटने से ये सभी हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए. सुबह लोगों को घटन की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
कुरुक्षेत्र में पिपली रोड स्थित होटल के कमरे में हुई घटना
अंगेठी को लेकर दिल में डर पैदा करने वाली यह घटना कुरुक्षेत्र में पिपली रोड स्थित होटल स्टर्लिंग रिसोर्ट में हुई. जानकारी के अनुसार, स्टर्लिंग रिसोर्ट में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रात के समय होटल के एक कमरे में रंग रोगन करने वाले लेबर क्लास के पांच लोग एक कमरे में ठंड से राहत के लिए अंगेठी जलाकर सो गए.

फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
सुबह जब काफी देर तक कोई कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल स्टाफ की ओर से कमरे की खिड़की से देखा गया. कोई हरकत न होने पर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर एसएचओ सिटी दिनेश राणा, सेक्टर 7 चौंकी इंचार्ज कमल मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो पता चला कि पांचों की मौत हो चुकी हैं. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पेंट करने सहारनपुर से आई थे मजदूर
पुलिस की पूछताछ में होटल के सुपरवाइजर उपेंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का ठेकेदार नूर अपनी लेबर के साथ पेंट का काम करने आया था. रात को वे कमरे में सोए थे. सुबह जब सफाई कर्मी ने उन्हें बताया कि इस कमरे से कोई बाहर नहीं निकला है तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया फिर खिड़की से झांककर तो देखा कि कोई हरकत नहीं हुई. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
थानाध्यक्ष शहर दिनेश राणा ने बताया
इस संबंध में थानाध्यक्ष शहर दिनेश राणा ने बताया कि परिजनों के पहुंचने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. प्रथम दृष्टया अंगेठी की वजह से दम घुटने से पांचों की मौत का कारण सामने आया है. कमरे में महज एक खिड़की व दरवाजा है, जिसे बंद कर पांचों लोग सोए थे. फिलहांल, घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

