Rajasthan News: जयपुर से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा सोमवार की शाम सुभाष चौक थाना क्षेत्र में हुआ है. पानी गरो के मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट अचानक धंस गया, जिससे मौके पर चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
मौके पर बचाव कार्य जारी
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मलबे में 5 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति जान चली गई है. राहत दल जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने के प्रयास में जुटा हुआ है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद है और ये लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. बचाव कार्य जारी है.